मधुबाबू पेंशन योजना(Madhubabu Pension Yojana Apply Online), क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number
केंद्र सरकार और राज्य सरकारें बुजुर्गो, विधवाओं और विकलांगो की सहायता करने और उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए कई योजनाएं शुरू करती है। इसी को देखते हुए ओडिशा राज्य सरकार द्वारा यह मधुबाबू पेंशन योजना शुरू की गई है, जिसके तहत हर पात्र आवेदक बुजुर्ग को सामाजिक और आर्थिक सुविधा दी जाएगी। पीएम विश्वकर्मा योजना में कैसे आवेदन करें
यह योजना ओडिशा राज्य सरकार ने राज्य के 60 साल और अधिक आयु के बुजुर्गो को पेंशन देने के लिए शुरू की गई थी। इसके तहत राज्य के हर पात्र आवेदक वृद्ध, दिव्यांगजन, विधवा और ट्रांसजेंडर व्यक्ति को हर महीने 1,200 से 1,400 रुपए की पेंशन दी जाएगी, जिससे की उन्हे बुढ़ापे में किसी और पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।
Contents
- 1 Madhu Babu Pension Yojana in Hindi
- 2 मधुबाबू पेंशन योजना के उद्देश्य(Madhu Babu Pension Yojana Motive)
- 3 मधु बाबू पेंशन योजना के लाभ(Madhu Babu Pension Yojana Benefits)
- 4 मधुबाबू पेंशन योजना की पात्रता(Madhu Babu Pension Yojana Eligibility)
- 5 मधु बाबू पेंशन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़(Madhu Babu Pension Yojana Documents)
- 6 मधुबाबू पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें(Madhubabu Pension Yojana Apply Online)
- 7 मधु बाबू पेंशन योजना का स्टेटस कैसे देखे(Madhu Babu Pension Yojana Status Check)
- 8 FAQ
Madhu Babu Pension Yojana in Hindi
योजना का नाम | मधु बाबू पेंशन योजना |
राज्य | ओडिशा |
कब शुरू हुई | जनवरी 2008 |
उद्देश्य | राज्य के वृद्ध, विकलांग और विधवाओं को पेंशन देना |
लाभ | हर महीने 1,200 से 1,400 रुपए की पेंशन देना |
लाभार्थी | राज्य के सभी वृद्ध, विकलांग, विधवाएं |
आवेदन कैसे करे | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://ssepd.odisha.gov.in/ |
मधुबाबू पेंशन योजना के उद्देश्य(Madhu Babu Pension Yojana Motive)
इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के हर पात्र बुजुर्ग को पेंशन का लाभ देना है, ताकि उन्हें किसी और पर आश्रित नहीं होना पड़े और बुढ़ापे में किसी के सामने हाथ नही फैलाना पड़े। इससे उनके जीवन यापन में सहायता होगी। महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
मधु बाबू पेंशन योजना के लाभ(Madhu Babu Pension Yojana Benefits)
- इस योजना के तहत राज्य के हर पात्र आवेदक बुजुर्ग व्यक्ति, विकलांग, विधवा और ट्रांसजेंडर को उनकी उम्र 60 साल होने पर इस योजना का लाभ मिलेगा।
- यह योजना ओडिशा राज्य सरकार ने जनवरी 2008 में वहा के बुजुर्गो को आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू की थी।
- इस योजना को Revised old age pension rules, 1989 और disability pension rules 1985 को जोड़कर बनाया गया और मधु बाबू पेंशन योजना नाम रखा गया है।
- इस योजना के तहत 60 से 79 साल के बुजुर्ग लाभार्थी को 700 रुपए हर महीने और 80 साल की आयु पार कर चुके बुजुर्गो को 900 रुपए की पेंशन हर महीने दी जाती थी।
- लेकिन अब इस पेंशन में हर महीने 500 रुपए को ओर बढ़ाया गया है, जिसके तहत अब हर बुजुर्ग को 1,200 रुपए(60 से 79 साल) और 1,400 रुपए(80 साल और अधिक) की पेंशन दी जाएगी।
- इसके तहत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना में रजिस्टर कैसे करे
मधुबाबू पेंशन योजना की पात्रता(Madhu Babu Pension Yojana Eligibility)
- इस योजना में केवल ओडिशा राज्य के स्थाई निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 60 साल या इससे अधिक होनी चाहिए।
- बीपीएल परिवार की महिलाएं भी इस योजना का लाभ ले सकती है।
- योजना के तहत किसी भी आयु के कुष्ठ रोगी भी लाभ ले सकते है।
- राज्य में अगर कोई व्यक्ति 5 साल से अधिक आयु के दिव्यांग है जो शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग है तो उन्हें भी लाभ मिलेगा।
- योजना में 30 साल से अधिक आयु की अविवाहित महिलाएं भी लाभ ले सकती है।
- योजना में विधवा महिला जिसके पति की कोरोना में मृत्यु हो चुकी है, उन्हे लाभ मिलेगा।
मधु बाबू पेंशन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़(Madhu Babu Pension Yojana Documents)
- आधार कार्ड
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की जानकारी
- विधवा महिला के पति की मृत्य का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- विकलांग प्रमाण पत्र
मधुबाबू पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें(Madhubabu Pension Yojana Apply Online)
- इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको यहां होम पेज पर ही Beneficiary Services वाले ऑप्शन में pension scheme वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको नए पेज पर Application Beneficiary वाले ऑप्शन में Madhu Babu Pension Yojana वाले ऑप्शन को चुनना होगा और Proceed वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आपके सामने आपका आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसे आपको भरना होगा।
- फिर यहां आपको पेंशन का प्रकार, नाम, पिता/पति का नाम, जन्म तिथि, उम्र, लिंग, आधार कार्ड, जिला, सब डिस्ट्रिक्ट, मोबाइल नंबर, पते का प्रकार, जाति और मकान नंबर आदि भरना होगा।
- फिर इसके अलावा आपको आयु प्रमाण पत्र और आधार कार्ड अपलोड करना होगा।
- फिर आपको आय प्रमाण पत्र और साइन/अंगूठे के निशान को स्कैन करके यहां अपलोड करना होगा।
- फिर आपको अपने यहां अपने बैंक खाते की जानकारी देनी होगी, जिसमे आपको खाता संख्या, खाते का प्रकार, IFSC कोड, बैंक और ब्रांच आदि भरना होगा।
- और फिर आपको अपने बैंक खाते की पासबुक भी अपलोड करनी होगी।
- फिर आपको सारे डिक्लेरेशन वाले चेक बॉक्स पर टिक करना होगा और Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह से आपने इस योजना में आवेदन कर दिया है।
मधु बाबू पेंशन योजना का स्टेटस कैसे देखे(Madhu Babu Pension Yojana Status Check)
- इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर Beneficiary Services वाले ऑप्शन में Pension Schemes वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको नए पेज पर Track Application Status वाले ऑप्शन पर जाकर Madhu Babu Pension Yojana वाला ऑप्शन चुनना होगा और Track वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको नए पेज पर आवेदन नंबर या आधार कार्ड नंबर तथा जन्म तारीख भरना होगा और Search वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको आपके आवेदन का स्टेटस पता चल जाएगा।
Madhu Babu Pension Yojana Official Website | यहां क्लिक करें |
Madhu Babu Pension Yojana Online Registration | यहां क्लिक करें |
Madhu Babu Pension Yojana Track Status | यहां क्लिक करें |
Madhu Babu Pension Yojana Helpline Number | 18003457150 |
FAQ
मधुबाबू पेंशन के लिए कौन पात्र है?
1. इसमें केवल ओडिशा राज्य का स्थाई निवासी ही आवेदन कर सकता है।
2. इसके तहत आवेदक की आयु 60 साल या इससे अधिक होनी चाहिए।
3. बीपीएल और विधवा महिलाएं भी पात्र होंगी।
4. इसमें 30 साल से अधिक आयु की अविवाहित महिलाएं भी आवेदन कर सकती है।
5. राज्य के सभी बुजुर्ग व्यक्ति और ट्रांसजेंडर भी पात्र होंगे।
मधुबाबू पेंशन योजना किस राज्य ने शुरू की है?
यह योजना ओडिशा राज्य सरकार द्वारा वहा के बुजुर्गो के लिए शुरू की गई है।